भुवनेश्वर. ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण ओडिशा में चलने वाली टाउन बसों के अलावा सभी यात्री बसों के किराए में बढ़ोतरी की गई है. परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, साधारण बसों का किराया 89 पैसे प्रति किमी से बढ़ाकर 92 पैसे प्रति किमी कर दिया गया है. इसी तरह एक्सप्रेस बसों का किराया 93 से बढ़ाकर 96 पैसे प्रति किमी कर दिया गया है. डीलक्स बसें 129 से 135 पैसे प्रति किमी; एसी डीलक्स बसें 157 से 163 पैसे प्रति किमी; और सुपर प्रीमियम बसें 244 से 253 पैसे प्रति किमी की बढ़ाया गया है.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …