-
कंगारू कोर्ट में एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया
बालेश्वर. जिले के बेरहमपुर थाना क्षेत्र के हुदिसाही के ग्रामीणों द्वारा तीन भाई-बहनों की बेरहमी से पिटाई करने और एक कंगारू अदालत में उन पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाने मामला प्रकाश में आया है. बताया गया है कि उन्हें टोना-टोटका करने का दोषी पाया है. जानकारी के अनुसार हुदिसाही के कुछ ग्रामीण कुछ ही दिनों में बीमार पड़ गए थे. ग्रामीणों को शक था कि यह बीमारी तीन भाई-बहनों द्वारा कथित तौर पर किए गए काले जादू के कारण हुई है. गांव वालों ने कल गांव में कंगारू कोर्ट का आयोजन किया और टोने-टोटके से बीमारी पैदा करने का आरोप लगाकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
ग्रामीणों द्वारा आयोजित कंगारू अदालत ने उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.