कटक।
अग्रवंशी द्वारा दिनांक ७ अक्टूबर २०२१ गुरुवार को पिछले 3 साल की तरह इस साल भी युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। अग्रवंशियों द्वारा इस वर्ष कोविद के कारण अग्रसेन जयंती कार्यक्रम के साथ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवंशी के मार्गदर्शक गणेश प्रसाद कंदोई द्वारा धवजा रोहन किया गया। उसके पश्चात अग्रवंशी के सदस्य तथा भजन गायक यशवंत चौधुरी के साथ सबने मिल कर युगपुरुष महाराज अग्रसेन जी की आरती की। अपने संबोधन में मार्गदर्शक गणेश प्रसाद कंदोई ने अग्रसेन जी की जीवनी, उनके समाजवाद एवं एक ईंट एक रूपये के सिद्धांत पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष नथमल चनानी, नंदगाव गोशाला के महासचिव पदम भावसिंका, उत्कल प्रादेशिक सम्मलेन कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी, समाजसेवी नंदकिशोर जोशी, समाजसेवी मोहन सिंघी आदि अनेकानेक लोगों ने अग्रसेन जयंती पर अपने विचार रखे।
समाजसेवी एवं कवि पुरुषोत्तम अग्रवाल ने महाराज अग्रसेन जी पर कविता पाठ किया एवं भजन गायक श्री दिनेश जोशी एवं सुनील सांगानेरिया ने भजनों की झड़ी लगा कर सबका मन मोह लिया।
अग्रवंशियों के अथक प्रयास से श्यामबाबा मंदिर में सुबह युगपुरुष महाराज अग्रसेन जी की जयंती समारोह को समाज के सभी लोगों का जो स्नेह मिला वो वाकई में सराहनीय था।
साथ ही अग्रवंशी द्वारा विपरीत परिस्थिति में जैसे की गुरुवार (कार्य व्यस्तता दिवस), लगातार कटक में कई समाजसेवी संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आदि के बाद भी कटक रेडक्रॉस सोसाइटी की पूरी टीम के सहयोग से ५६ यूनिट रक्त संग्रह कर मिल का पत्थर स्थापित किया है।
यह कार्यक्रम स्थानीय श्यामबाबा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें सुबह ९ बजे से दोपहर २ बजे तक विशाल रक्तदान शिविर एवं सुबह ११ बजे ध्वजा रोहन के साथ युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जी कि महाआरती का कार्यक्रम था।
अग्रवंशियों ने सभी को बहुसंख्या में उपस्थित रहने कर युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जी का आशीर्वाद प्राप्त करने एवं रक्तदान कर युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जी कि समाजवाद, सेवाभाव एवं परोपकार कि परंपरा को आगे बढ़ने के लिए अशेष धन्यवाद किया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्यामबाबा मंदिर के श्री पवन चौधरी एवं उनके सहयोगियों का एवं अग्रवंशी के प्रत्येक सदस्य का समर्पित रूप से सहयोग रहा ।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …