कटक. कटक में गड़गड़िया मंदिर के पास शनिवार को दो साइकिल सवारों को बचाने के प्रयास में एक मोटरसाइकिल सवार की सड़क पर डिवाइडर से टकराने से मौत हो गयी. इस दौरान दोनों साइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल साइकिल सवारों को इलाज के लिए और मोटरसाइकिल सवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया. खबर लिखे जाने तक मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पायी थी. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची कान्टेंमेंट थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
