भुवनेश्वर. ओडिशा की पुलिस ने राज्य के मान को आगे बढ़ाते हुए पासपोर्ट सत्यापन में एक मिसाल कायम की है. सिर्फ चार दिनों में सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करने के साथ ही ओडिशा की पुलिस देश में नंबर वन पर आ गयी है, जहां काफी तेजी से पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को पूरी किया जा रहा है. इसके लिए राज्य के डीजीपी अभय ने अपनी पूरी टीम को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की है.
उल्लेखनीय है कि पासपोर्ट सत्यापन में लगने वाले समय में काफी सुधार करते हुए ओडिशा पुलिस ने औसत समय को घटा-घटाकर चार दिन करने में सफल रही है. इस साल की शुरुआत तक ओडिशा पुलिस द्वारा पासपोर्ट सत्यापन में कुछ सप्ताह लग रहे थे. पासपोर्ट अधिकारियों के आंकड़ों के अनुसार, पासपोर्ट सत्यापन का औसत समय कोरोना के कारण देरी के बावजूद 2018 में 26 दिन, 2019 में 26 दिन और 2020 में 36 दिन था. इससे पहले के वर्षों में औसत सत्यापन समय 2017 में 99 दिन, 2016 में 90 दिन और 2015 में 38 दिन था. इसके बाद इस साल की शुरुआत में ओडिशा पुलिस ने इसमें पर्याप्त सुधार लाने का फैसला किया. तदनुसार, पासपोर्ट सत्यापन को 5-टी पहल के रूप में लिया गया. प्रत्येक थाने में टेबलेट खरीद कर वितरित की गई. पासपोर्ट सत्यापन के लिए एक विशिष्ट ऐप स्थापित किया गया था और विशेष शाखा ने पासपोर्ट सत्यापन का अधिक स्पष्ट रूप से मार्गदर्शन और निगरानी शुरू कर दी. पासपोर्ट सत्यापन में लगने वाले समय में काफी सुधार किया गया है. अगस्त 2021 में औसत सत्यापन समय को छह दिनों तक लाया गया था. इसके बाद सितंबर-2021 के पहले पखवाड़े में ओडिशा पुलिस द्वारा पासपोर्ट सत्यापन का औसत समय केवल चार दिन पर आ गया है. यह देश में सर्वश्रेष्ठ में से एक है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

