कटक. कटक में अब दुर्गा पूजा के दौरान जबरन चंदा मांगना काफी महंगा पड़ सकता है. डीसीपी प्रतीक सिंह ने गुरुवार को जनता से दुर्गा पूजा लिए जबरन चंदा वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को कहा है, ताकि कार्रवाई की जा सके.
सिंह ने आश्वासन दिया कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी और चंदा की जबरन वसूली में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि कटक में मालगोदाम थाने की पुलिस ने मंगलवार को कॉलेज स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति के दो पदाधिकारियों को एक व्यवसायी से दुर्गा पूजा के लिए जबरन चंदा वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया था.
इसके बाद डीसीपी ने जनता से अपील की है कि जबरन वसूली रोकने के लिए शिकायत दर्ज कराये.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …