-
जमीन आवंटन करने के लिए मुख्यमंत्री को विपक्ष के नेता ने लिखा पत्र
भुवनेश्वर. पुरी शहर में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु प्रत्येक जिले के लिए अतिथि गृह निर्माण करने के लिए भूमि उपलब्ध करायें. विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर यह मांग की है. नायक ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य सरकार पुरी शहर के सौंदर्यीकरण के लिए कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु भगवान जगन्नाथजी के दर्शन के लिए पुरी शहर में आते हैं. विशेष त्योहार जैसे रथयात्रा, बाहुडा यात्रा, कार्तिक पूर्णिमा, नागार्जुन वेश, सोना वेष आदि दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु राज्य के विभिन्न इलाकों से पुरी पहुंचते हैं. ये लोग पुरी शहर के मठों में ठहरते थे. अब मठों की स्थिति खराब हो गयी है या फिर उन्हें तोड़ दिया गया है. ऐसे में इस तरह के यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि श्रीजगन्नाथजी के दर्शन करने के लिए आने वाले गरीब श्रद्धालुओं के लिए अतिथि गृह बनाए, जिससे ये श्रद्धालु कम मूल्य पर ठहर सकें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के लिए आधा एकड़ जमीन उपलब्ध करायी जाए, जिसमें प्रत्येक जिले का अतिथि गृह का निर्माण हो सके. इससे यात्रियों को लाभ होगा.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …