बालेश्वर. यहां के शेरगढ़ स्थित जगन्नाथ सर्विस स्टेशन में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन एचपीसीएल कंपनी के भुवनेश्वर अंचल के सीआरएम भानु शंकर साहू ने किया. इस शिविर में अतिथि के रूप में एचपीसीएल के एएसएम रंजन चौरसिया तथा जगन्नाथ सर्विस स्टेशन के संचालक निदेशक लक्ष्मी नारायण मोहंती एवं अन्य अतिथि के रुप में एचपीसीएल के प्रबंधक शिव दत्त उपस्थित थे. इस शिविर में कुल 107 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. जगन्नाथ सर्विस स्टेशन की तरफ से प्रत्येक वर्ष इस तरह विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसकी सराहना उपस्थित सभी अतिथियों ने की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

