कटक. जिले के बारंग थाना क्षेत्र के नारज गांव में शनिवार को एक मछुआरे को हाथी ने कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान सुशांत कुमार बेहरा (37) के रूप में हुई. बताया गया है कि वह नदी में मछली पकड़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान उस पर जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया.
नारज में काली मंदिर के पास छह हाथियों का झुंड छिपा हुआ था. हाथियों को भगाने के ग्रामीणों के प्रयास के दौरान हादसा हुआ. घटना के बाद ग्रामीणों ने सुशांत के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा नहीं देने पर सड़क जाम करने की धमकी दी है.