भुवनेश्वर. कटक के निकट महानदी में स्थित मुंडली बैराज में फंसे हुए हाथी को बचाने के लिए गयी नाव के डूबने के बाद लापता इस टीम के एक सदस्य सीताराम मुर्मू के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. पहले उनके शव मिलने के बारे में ट्वीट कर जानकारी देने के बाद एसआरसी प्रदीप जेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मेरे कार्यालय से प्राप्त लापता ओड्राफ के जवान के संबंध में दी गयी सूचना को मैं गलत मान रहा हूं. एक शव मिला है, लेकिन परिवार के द्वारा पहचान नहीं की गयी है. ऐसे में मुर्मू के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. इस तरह की गलत सूचना देने के कारण मैं दुखी हूं.
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जेना ने ट्वीट कर कहा था कि ओड्राफ के कर्मचारी सीताराम मुर्मू एक विशेषज्ञ ड्राइवर व तैराक थे. हादसे के बाद से वह कल से लापता थे. आज उनका शव मिला है. इसे लेकर मैं दुखी हूं.
उल्लेखीय है कि शुक्रवार को कटक के मुंडली स्थित बैराज के निकट महानदी पर एक हाथी फंस गया था. उसे बचाने के लिए गई किये जा रहे प्रयासों के दौरान ओडिशा टेलीविजन के युवा पत्रकार अरिंदम दास की दुर्घटना में मौत हो गई थी. हाथी को बचाने के लिए बोट पर ओड्राफ की टीम जाते समय समाचार के लिए टीवी पत्रकार अरिंदम भी उस नाव में सवार थे. उनके साथ उनके कैमरामैन प्रभात सिन्हा भी थे.
हाथी को बचाने के लिए जाते समय ओड्राफ का बोट पानी के भारी बहाव में पलट गया. इस कारण ओड्राफ जवानों के साथ साथ अरिंदम व प्रभात भी पानी में बह गये. बाद में उन्हें पानी से निकाल कर कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल लिया गया. डाक्टरों ने अरिंदम को रिसिव्ड डेड घोषणा की. प्रभात की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. ओड्राफ के जवान कल से लापता हैं.