Home / Odisha / 26 सितंबर को आंध्र में तट को पार करेगा डिप्रेशन
मौसम

26 सितंबर को आंध्र में तट को पार करेगा डिप्रेशन

  • ओडिशा में नहीं पड़ेगा व्यापक असर, लेकिन तटीय जिलों में होगी भारी बारिश

  • अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में नहीं बनेगा कोई निम्न दबाव का क्षेत्र

  • एक अक्टूबर से मानसून की होगी वापसी

भुवनेश्वर. एक निम्न दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में तब्दील होने के साथ 26 सितंबर की रात में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के आसपास के तट को पार करेगा. हालांकि इस प्रणाली का व्यापक प्रभाव ओडिशा पर नहीं होगा, लेकिन तटीय जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. कटक-भुवनेश्वर में भी 26 और 27 सितंबर को बारिश होगी. इसके बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह के अंत तक किसी अन्य के निम्न दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना नहीं है. परिणामस्वरूप सितंबर के अंतिम सप्ताह और अक्टूबर के पहले सप्ताह में ओडिशा में कोई अतिरिक्त वर्षा नहीं होगी. एनसीईपी रेन चार्ट के अनुसार, 14 दिनों की अवधि के दौरान ओडिशा में 25 मिमी से 80 मिमी के बीच वर्षा दर्ज होगी.

बंगाल की खाड़ी में स्थितियों में अचानक बदलाव न केवल अति सक्रिय मानसून को सितंबर में पूरी तरह से रोक देगा, बल्कि यह उत्तर-पश्चिम भारत से मानसून की वापसी को भी तेज करेगा. मानसून मॉडल एक अक्टूबर को और उसके आसपास राजस्थान से मानसून की वापसी का संकेत दे रहे हैं.

इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इंफॉर्मेशन सर्विसेज के मॉडल के अनुसार, अगले 30 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र म्यांमार तट के बहुत करीब बनेगा. यह सिस्टम अगले 24 घंटों में एक डिप्रेशन में बदल जाएगा और उत्तरी आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तटों की ओर बढ़ जाएगा.

आईआईटीएम-एमएमई तथा ईसीएमडब्ल्यूएफ के मॉडल के अनुसार, यह डिप्रेशन 26 सितंबर की रात में आंध्र प्रदेश के तटों (श्रीकाकुलम जिले के आसपास) को पार कर जाएगा. इसके लैंडफॉल के बाद इसके देश के पश्चिमी राज्यों की ओर बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है.

इसके प्रभाव में आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में 26 सितंबर को रात के समय लगभग 50 किमी प्रति घंटा की की गति से हवा चलेगी और 15-20 मिमी प्रति घंटे की बारिश होगी, लेकिन बताया जा रहा है कि ओडिशा में इस डिप्रेशन का प्रभाव नहीं होगा. हालांकि ओडिशा के दक्षिणी तटीय क्षेत्रों जैसे ब्रह्मपुर, छत्रपुर, गंजाम आदि में 26 सितंबर को दोपहर के समय से बहुत भारी वर्षा दर्ज की जाएगी. पूर्वानुमान के अनुसार, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा और भद्रक जिलों के कई स्थानों पर 26 सितंबर को मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की जाएगी. शाम के समय कई स्थानों पर प्रति घंटे 6 मिमी तक बारिश दर्ज की जा सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को भुवनेश्वर में दोपहर के समय में पांच मिमी प्रति घंटा वर्षा होगी. कटक में 26 सितंबर को दोपहर-शाम के घंटों के दौरान चार मिमी प्रति घंटा की सीमा में वर्षा दर्ज करने की भविष्यवाणी की गई है. इस डिप्रेशन के प्रभाव में दोनों शहरों में सोमवार (27 सितंबर) को सुबह के समय 3-4 मिमी प्रति घंटा की सीमा में बारिश दर्ज की जाएगी.

Share this news

About desk

Check Also

तहसील का अनुभाग अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने रिश्वत की पूरी रकम बरामद की भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *