पुरी. श्री राम सुंदरकांड चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालन में शहर के शारदा गार्डन परिसर में पितृपक्ष के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा की आयोजन मंगलवार से 27 तारीख तक करने की जानकारी ट्रस्ट के संस्थापक पंडित विष्णु चरण दास जी महाराज ने दी है. अंतरराष्ट्रीय सुंदरकांड श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित मनोज महाराज जी कथा वाचन करेंगे. इसमें देश की विभिन्न राज्यों से सो प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.