कटक. गीता ज्ञान मंदिर में आगामी सात अक्टूबर को हर वर्ष की भांति इस बारभी अग्रसेन जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय मंदिर के पदाधिकारियों ने लिया है.मंदिर के संस्थापक स्वर्गीय बिहारी लाल की प्रेरणा से पिछले 21 सालों सेनिरंतर अग्रसेन महाराजा की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी जाती रही है. इस वर्षकोविद-19 महामारी को ध्यान मे रखते हुए तथा राज्य द्वारा जारी गाइड को पालन करतेहुए बड़े ही सादगी तरीके से जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही तीनअक्टूबर को एक हेल्थ चेकअप कैंप के साथ ही कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमेंविभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर जनसाधारण लोगों को जरूरी जानकारियां प्रदानकरेंगे. अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए किस तरह कीप्रतियोगिता रखी जाए, इस विषय पर भी विस्तृत चर्चा की गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने बनाने के लिए आज कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें गीता ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, महासचिव संपत्ति मोड़ा, नथमल चनानी, स्वदेश अग्रवाल, स्वतंत्र अग्रवाल, विनय खंडेलवाल, प्रवेश अग्रवाल, सुभाष केड़िया, वीणा अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल, रितु अग्रवाल, रितु बजाज, रूपम अग्रवाल उपस्थित थे.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …