बालेश्वर. जिले के कंटियाचारा नदी में कल शराब की तस्करी के आरोप में आबकारी अधिकारियों की गिरफ्त से बचने के लिए कूदे एक युवक का शव करीब 10 घंटे बाद आज बरामद किया गया. मृतक की पहचान जिले के पुरुना बालेश्वर निवासी सपन मांझी (20) के रूप में हुई है. बताया गया है कि सपन और कुछ अन्य युवक कल पांच मोटरसाइकिलों पर शराब की तस्करी कर रहे थे. इस दौरान उन्हें साल्ट रोड पर आबकारी विभाग के एक मोबाइल दस्ते ने रोक लिया. मोबाइल दस्ते ने उनमें से तीन को पकड़ लिया, लेकिन सपन और कुछ अन्य अपनी मोटरसाइकिलों पर मौके से भागने में सफल रहे. जब दस्ते ने मांझी का पीछा किया तो वह अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर गिरफ्तारी से बचने के लिए नदी में कूद गया.
नतीजा यह हुआ कि सपन नदी में तेज बहाव के कारण बह गया. सूचना मिलने पर उसके परिवार के सदस्यों और दमकल विभाग ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नदी में तलाशी अभियान चलाया.
हालांकि, उसका शव आज सुबह कुछ ग्रामीणों को खांटापाड़ा पुलिस सीमा के अंतर्गत गोपालपुर गांव के पास नदी के तट पर मिला.
