कटक. चौधरी बाजार स्थित जुबली टॉवर में नंदगाँव वृद्ध गो सेवा आश्रम की साधारण सभा गोशाला के को-चैयरमेन नथमल चनानी, विजय खंडेलवाल एवं देवकी नंदन जोशी के सभापतित्व में संपन्न हुई।
गोमाता के नाम संकीर्तन के साथ सभा प्रारंभ हुई। सर्व प्रथम विगत दिनों में गौसेवा से जुड़े गोभक्तों एवं कोरोना काल में हुई दिवंगत आत्माओं को श्रधांजलि दी गई। गोशाला के सभापति कमल सिकरिया ने सभी खराब मौसम में सभा पधारने के लिए उपस्थित गो भक्तों का आभार प्रकट किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोशाला परिसर में दिनांक 14/11/21(रविवार) को गोपाष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कोविद नियमों का पालन करते हुए मनाया जायेगा। गोशाला के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से गोभक्तों के आवागमन हेतु गाड़ियों की व्यस्था की जायेगी। गोपूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। बच्चों के लिए घुड़सवारी, बैलगाड़ी सवारी एवं विभिन्न किस्म के झूलों की व्यस्था की जायेगी। कार्यक्रम में पधारे सभी गोभक्तों के लिए स्वादिस्ट एवं सात्विक भोजन की व्यवस्था की जायेगी। सचिव पदम भावसिंका ने गोशाला के उन्नतिमूलक कार्यक्रमों का विवरण जैसे की गोबर की लकड़ी का निर्माण, विद्युत व्यवस्था एवं घास की खेती के लिए सिंचाई व्यस्था, नया जेनरेटर लगवाना, गायों के लिए गौ खाद्य भंडारण तथा गौ चिकित्सालय निर्माण सहित सभी कार्यों की विस्तार पूर्वक सभा के समक्ष रखी।
गौसेवा के लिए स्थाई आय हेतु प्रस्तावित “गो खाद्य आमदनी केंद्र” के निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा के बाद निश्चय हुआ की गोपाष्टम के बाद अति शीघ्र इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
नरेश गनेरीवाल, दिनेश जोशी के साथ प्रकाश अग्रवाल, चंदन बथवाल, राजेश अग्रवाल, सूरज लढानिया, गोपाल क्याल, सुमित अग्रवाल आदि युवाओं को गोपाष्टमी महोत्सव के आयोजन का कार्यभार सौंपा गया।
सभा में उपस्थित गोपाल बंसल, राधेश्याम गनेरीवाल, संजय अग्रवाल, विष्णु चौधरी, शंकर लाल नारसरिया, दीनदयाल क्याल, अनिल अग्रवाल, विष्णु सिंघानिया, सुरेश कमानी, सुभाष केड़िया, संतोष गौरिसरिया, डूंगरमल लाड्सरिया, गुलझारी लधानिया, पवन धानुका, संजय मित्तल व अन्यान्य उपस्थित सभी गोभक्तों ने सभी कार्यक्रमों में तन, मन, धन से सहयोग देने की सहमति प्रदान की। अंत मे पुरषोत्तम अग्रवाल ने सभा में पधारे सभी गोभक्तों को धन्यवाद दिया।