Home / Odisha / भुवनेश्वर में प्रमोद भगत और दुती चांद के नाम पर बनेंगे दो स्टेडियम

भुवनेश्वर में प्रमोद भगत और दुती चांद के नाम पर बनेंगे दो स्टेडियम

  • मानद डाक्टर आफ लीटरेचर की डिग्री से किये जायेंगे सम्मानित

  • कीट स्टेडियम के लिए देगा जगह, संस्थापक डा अच्युत सामंत ने की घोषणा

  • पारा ओलंपियन प्रमोद भगत तथा ओलंपियन दुती चांद का अतिभव्य नागरिक अभिनन्दन

  • दोनों को सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया 5-5 लाख रुपये का चेक

भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रमोद भगत और दुती चांद के नाम पर दो स्टेडियम बनाये जायेंगे. कीट डीम्ड विश्वविद्यालय अपने परिसर में स्टेडियम के लिए जगह देगा तथा इन दोनों खिलाड़ियों को मानद डाक्टर आफ लीटरेचर की डिग्री से सम्मानित करेगा. कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल सासंद डा अच्युत सामंत ने आज इसकी घोषणा की. उल्लेखनीय है कि आज भुवनेश्वर स्थित कीट-कीस दो डीम्ड विश्वविद्यालयों के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने आयोजित अभिनन्दन समारोह में अपने सभी शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में टोक्यो पाराओलंपियन बैडमिंटन स्वर्णपदक विजेता प्रमोद भगत तथा कीट की विधि की छात्रा उड़ानपरी दुती चांद का अतिभव्य नागरिक अभिनन्दन किया. दोनों को कीट की ओर 5-5 लाख रुपये के चेक बतौर अवार्ड प्रदान किये गये. साथ ही साथ प्रोफेसर अच्युत सामंत ने दोनों के नाम पर “कीट में दो स्टेडियम भी तैयार करने की घोषणा की. इसके साथ ही दोनों को कीट-कीस डीम्ड विश्वविद्यालयों की ओर से मानद डाक्टर आफ लीटरेचर की डिग्री से सम्मानित भी किया जाएगा. प्रोफेसर अच्युत सामंत की घोषणा के अनुसार, दिसंबर, 2021 में कीट कैंपस-12 में पाराओलंपियन बैडमिंटन स्वर्णपदक विजेता प्रमोद भगत के नाम पर एक इन्डोर स्टेडियम होगा, जबकि कीट सिंथेटिक एथलेटिक स्टेडियम का नाम कीट विधि की छात्रा तथा भारत की तेज धाविका दुती चांद के नाम पर होगा. प्रोफेसर अच्युत सामंत ने बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पिछले कई वर्षों से राज्य समेत भारत में खेलों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. वह हमारे भी लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं. गौरतलब है कि 2005 से कीट ने लगभग पांच हजार राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय तथा ओलंपियन खिलाड़ी तैयार किया है. अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कहा कि नवंबर,2021 में आयोजित होनेवाले दूसरे पारावर्ल्ड चैपियनशिप में हिस्सा लेनेवाले विकलांग रखाल सेट्ठी को भी कीट की ओर से 2.7 लाख रुपये कैश तथा एक ह्वीलचेयर प्रदान किया गया है. यह भी ज्ञातब्य हो कि टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद कीट की ओर से सभी पुरुष-महिला हाकी खिलाड़ियों तथा कीट के तीन ओलंपिक खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये के साथ पहले ही सम्मानित किया जा चुका है. इस कीट अभिनन्दन समारोह के अवसर पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की प्रो-वीसी प्रोफेसर सस्मिता सामंत, कुलसचिव प्रोफेसर ज्ञानरंजन मोहंती तथा कीट के खेल निदेशक डा गगनेन्दु दाश आदि उपस्थित थे.

Share this news

About admin

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सहकारिता विभाग ने ओटीएस योजना को दी मंजूरी

सहकारी बैंकों की एनपीए समस्या होगी कम भुवनेश्वर। सहकारिता विभाग ने ओडिशा राज्य सहकारी बैंक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *