भुवनेश्वर. राजधानी स्थित शताब्दी नगर में खुले नाले में गिरकर लापता हुए छात्र का शव सोमवार को बरामद हुआ. पुलिस और दमकलकर्मियों के घंटों के तलाशी अभियान के बाद उसका शव आज बरामद होने से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है.
उल्लेखनीय है कि दसवीं कक्षा का छात्र ज्योतिप्रकाश बेहरा ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान वह ओवरफ्लो कर रहे नाले में फिसल गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके बचाव अभियान के लिए ओडिशा दमकल सेवा की आठ टीमों को तैनात किया गया था. आज उसका शव पंचसखा नगर में नाले के पास झाड़ियों में फंसा मिला. दमकलकर्मियों ने झाड़ियों के बीच से शव को निकाला और भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका पोस्टमार्टम किये जाने की सूचना है.
इधर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 15 वर्षीय ज्योतिप्रकाश बेहरा के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
