मालकानगिरि. मालकानगिरि जिले के कालीमेला पुलिस ने प्रवासी मजदूरों की अवैध रूप से तेलंगाना में तस्करी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कालीमेला के तपन मंडल, सचिन सरदार और उमरकोट के मोहन हरिजन के रूप में हुई है. बताया गया है कि मोहन के नेतृत्व में तीनों को पुलिस गश्ती दल ने कालीमेला बस स्टैंड के पास से पकड़ लिया. इस प्रक्रिया में चार नाबालिग बच्चों सहित 15 प्रवासी मजदूरों को बचाया गया.
आरोपियों पर आईपीसी की कई धाराओं, अंतर्राज्यीय प्रवासी कामगार अधिनियम की धारा 25 और बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
