-
साइनिंग सिख यूथ ऑफ इंडिया पुस्तक में जशदीप की सक्सेस स्टोरी
-
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों पुस्तक का लोकार्पण
शैलेश कुमार वर्मा, कटक/राउरकेला
पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला की प्रशासनिक अधिकारी डॉ प्रभालीन द्वारा लिखित साइनिंग सिख यूथ ऑफ इंडिया शीर्षक से लिखी गई पुस्तक का लोकार्पण केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. इस पुस्तक में राउरकेला के यूथ आइकॉन जशदीप सिंह की सक्सेस स्टोरी भी है. इस पुस्तक में भारत के 100 युवा सिख के प्रेणादायक व प्रेरक स्टोरी है, जिन्होंने अपने बूते अपने-अपने क्षेत्र में ना केवल सफल हैं, बल्कि युवाओं के लिए आदर्श हैं.

ट्रांसपोर्ट व परिवहन क्षेत्र से जुड़े युवा जशदीप सिंह साइनिंग सिख यूथ इंडिया बुक में नाम आने से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. युवा उद्यमी जशदीप सिंह उद्योगपति इंजीनियर सरदार हरदीप सिंह व शिक्षिका जसवीर कौर के पुत्र हैं. देश की राजधानी दिल्ली में साइनिंग सिख यूथ ऑफ इंडिया के पुस्तक लोकार्पण समारोह में युवा उद्यमी जशदीप सिंह भी शामिल हुए और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी हौसला अफजाई की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
