-
भाजपा, बीजद और कांग्रेस ने कसी कमर
भुवनेश्वर. पिपिलि उपचुनाव के लिए प्रचार 20 सितंबर से शुरू होने वाला है. इस चुनाव को लेकर राज्य के तीनों प्रमुख राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी योजनाओं और एजेंडे के साथ तैयार हैं.
भाजपा, बीजद और कांग्रेस राजनीतिक दल विधानसभा सीट के लिए कड़ी टक्कर के लिए तैयार हैं.
डेलांग ब्लॉक के तहत हरिराजपुर, गोटीपुट, मटियापड़ा पंचायतों में एक बैठक के बाद पार्टी के एजेंडे को लेकर बीजद उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी ने कहा कि हमने जमीनी स्तर पर अपनी पार्टी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. मुझे उम्मीद है कि बीजू जनता दल इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.
इधर, महिला मोर्चा, ओडिशा भाजपा की अध्यक्ष श्रुति पटनायक ने कहा कि भाजपा नेता और सदस्य पहले की तरह ही जोश के साथ चुनाव में उतरेंगे. ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती हिंसा इस चुनाव में हमारे लिए मुख्य मुद्दा होगी.
कांग्रेस के नेता विश्वोकेशन हरिचंदन महापात्र ने भी डेलांग ब्लॉक के तहत धनकेरा और अभयमुखी पंचायतों में पार्टी की बैठकें करते देखा गया. इस पार्टी ने भी पिपिलि सीट पर कब्जा करने की उम्मीद जतायी है. उल्लेखनीय है कि उपचुनाव के लिए कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां 30 सितंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
