केंदुझर. जिले में बैतरणी नदी के आनंदपुर बैराज में आज बाढ़ के पानी से लकड़ी इकट्ठा करते समय तीन लोग बह गए. हालांकि इनमें से एक को दमकल कर्मियों ने बचा लिया है.
बताया गया है कि कुमुनिया गांव के जगबंधु नायक अपने दो दोस्तों के साथ बाढ़ के पानी से लकड़ी लेने के लिए बैतरनी नदी गए थे. इसी दौरान वे नियंत्रण खो बैठे और बह गए.
इसकी सूचना मिलते ही आनंदपुर से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और नायक को बचाया. उसे इलाज के लिए तुरंत आनंदपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर लिखे जाने तक उसके दो दोस्त लापता थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

