भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के नये 457 पाजिटिव मामले पाये गये हैं, जिसमें 73 संक्रमित बच्चे शामिल हैं. बच्चों की आयु 18 वर्ष तक है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 265 तथा स्थानीय संक्रमण के 192 मामले शामिल हैं.
यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 5, बालेश्वर जिले में 28, बरगड़ जिले में 4, भद्रक जिले में 10, बलांगीर जिले में 1, कटक जिले में 44, देवगढ़ जिले में 3, ढेंकानाल जिले में 1, गजपति जिले में 3, गंजाम जिले में 8, जगतसिंहपुर जिले में 10, जाजपुर जिले में 18, झारसुगुड़ा जिले में 2, कलाहांडी जिले में 1, केंद्रापड़ा जिले में 3, केंदुझर जिले में 3, खुर्दा जिले में 207, कोरापुट जिले में 4, मालकानगिरि जिले में 1, मयूरभंज जिले में 19, नवरंगपुर जिले में 4, नयागढ़ जिले में 4, पुरी जिले में 7, रायगड़ा जिले में 7, संबलपुर जिले में 3, सुंदरगढ़ जिले में 10 तथा स्टेट पूल 47 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 793
अब तक कुल परीक्षण 19005293
अब तक कुल पाजिटिव 1017718
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1003603
अब तक कुल सक्रिय मामले 5948