कटक. मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा द्वारा बालू बाज़ार स्थित मारवाड़ी हिन्दी विद्यालय में नेत्रदान – जीवनदान पर आयोजित कार्यशाला के दौरान कटक की जानीमानी समाजसेविका, सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की प्रांतीय महिला अध्यक्ष संतोषी चौधरी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. श्रीमती चौधरी का यह सम्मान समाजसेवा के लिए उनके समर्पण और उत्कृष्ट कार्यों के लिए वरिष्ठ समाजसेवी व अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, कटक की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती चन्दा संतुका के हाथों हुआ. चौधरी ने बताया कि आज गुरु के हांथों शिष्या का सम्मान हुआ है. यह उनके लिए गर्व की बात है.
आज की इस कार्यशाला में युवा मंच के कटक शाखा अध्यक्ष सचिन उदयापुरिया व अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्य वक्ता दृष्टिदान संस्था के रूपेश दोषी, कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल और शहर की लगभग प्रत्येक बड़ी बड़ी संस्थाओं के अध्यक्ष उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

