-
सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तत्काल प्रभाव से जारी किया निर्देश
-
भाजपा के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज हरिचंदन विधायक पर बरसे
-
कहा- किसी विरोध का सामना करने का साहस नहीं है, तो उन्हें छोड़ देनी चाहिए राजनीति
भुवनेश्वर. बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक प्रशांत कुमार जगदेव ने खुर्दा जिले के बालुगांव में एक भाजपा नेता को कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारना महंगा पड़ा. इस घटना के कुछ घंटों बाद सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जगदेव को पार्टी से निलंबित कर दिया. उनका निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. जगदेव चिल्का विधानसभा क्षेत्र से बीजद विधायक हैं और उनके निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया है. जानकारी के अनुसार, इससे पहले आज दिन में जगदेव ने बालुगांव नगर सर्कल के भाजपा अध्यक्ष निरंजन सेठी को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया था और बालुगांव एनएसी कार्यालय के पास उन्हें गालियां दीं. विधायक ने मौके पर मौजूद एक पत्रकार का मोबाइल फोन भी छीन लिया.
सेठी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वर्क ऑर्डर कब वितरित किया जाएगा, यह जानने के लिए मैं एनएसी कार्यालय गया था, लेकिन जब पुलिस ने मुझे ऑफिस से बाहर जाने को कहा तो मैं वहां से निकल गया. इसी बीच जगदेव वहां पहुंच गए और मेरे साथ गाली-गलौज की. साथ ही विधायक ने मुझे थप्पड़ भी मारा. घटना के बाद भाजपा नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सेठी पर हमले की जानकारी मिलने के बाद बालुगांव पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि निरंजन सेठी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता पिछले कुछ महीनों से इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना की अनियमितता के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. विधायक जगदेव को विरोध पसंद नहीं आया तो उन्होंने भाजपा नेता पर हमला किया.
उन्होंने कहा कि यदि विधायक में किसी विरोध का सामना करने का साहस नहीं है, तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए, लेकिन विधायक अनियंत्रित व्यवहार नहीं कर सकते और लोकतंत्र की भावना को नुकसान नहीं पहुंचा सकते.
उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले को राज्य विधानसभा और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष उठाएगी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इधर, पत्रकार ने भी विधायक के खिलाफ बालुगांव थाने में एक अन्य शिकायत दर्ज कराई है.