Home / Odisha / कटक में मामस सृजन शाखा का नेत्रदान महादान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कटक में मामस सृजन शाखा का नेत्रदान महादान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कटक. मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा द्वारा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़े के तहत  नेत्रदान जागरूकता के लिए टैटू ड्राइंग वीडियो के माध्यम से इसका प्रचार और प्रसार किया गया. शाखा की सदस्यों की तरफ से कटक तुलसीपुर आंगनबाड़ी स्कूल के बीच रैली निकाली गई एवं बच्चों के द्वारा नेत्रदान महादान का नारा लगाया गया. शाखा की अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि नेत्रदान महादान है. इसे हर व्यक्ति को करना चाहिए. नेत्रदान से बड़ा पुण्य का काम कोई नहीं हो सकता. इसमें अंधेरे में जीवन बिता रहा व्यक्ति दुनिया देख सकता है. मृत्यु उपरांत आप दो व्यक्ति को ज्योति प्रदान कर सकते हैं. एक छोटा सा प्रयास नेत्रदान की संदेश को समाज में फैलाना है. लोगों को लेकर दान करने की याद दिलाने के लिए हमने यह रैली निकाली है. आंखें ना हमें रोशनी दे सकती है, बल्कि हमें मरने के बाद वो किसी और की जिंदगी से भी अंधेरा हटा सकती है. इसीलिए हम सभी संकल्प करते हैं कि अंगदान दुनिया में लाएगी क्रान्ति, किसी जरूरतमंद के घर आएगी सुख-शांति.

नेत्रदान महादान कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की सदस्य सुनीता मोदी, रिया गोयल, सोनू मोदी, रितु बजाज, रजनी शर्मा, अंजली टेकरीवाल, मीनू मोदी सभी बहनों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *