कटक. मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा एवं कटक मारवाड़ी समाज के संयुक्त तत्वावधान में कटक नगर निगम के सहयोग से कोरोना टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है. इस महामारी में टीकाकरण से ही सुरक्षा पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा निर्धारित प्रकल्प इच वन कॉल इलेवन के सपने को सार्थक करते हुए टीकाकरण के द्वितीय दिवस 336 लोगों को टीका दिया गया. इस प्रकार अभी दो दिनों में कुल 671 लोग लाभान्वित हुए हैं.
आज के टीकाकरण शिविर के सफल आयोजन में कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, रमन बागड़िया, कैलाश प्रसाद सांगानेरिया, सरत सांगानेरिया, अनिल कमानी, मनोज उदयपुरिया, तरुण चौधरी आदि अनेक सदस्यों की पूर्ण सहभगिता रही.
कटक शाखा के अध्यक्ष युवा सचिन उदयपुरिया, सचिव किशोर आचार्य, प्रान्तीय संयोजक खेलकूद युवा प्रकाश अग्रवाल, प्रान्तीय संयोजक स्वच्छ भारत युवा चंदन बथवाल, सह सचिव युवा बिनोद अग्रवाल, युवा संजीव साह, युवा प्रीतम हलवासिया एवं युवा महेश ड्रोलिया की सहभागिता से आयोजित टीकाकरण शिविर सफल रहा.
आगामी शिविर वैक्सीन की उपलब्धता के अनुरूप आयोजित किया जायेगा. पंजीकृत लोगों को इसकी सूचना फोन पर दी जायेगी. यह जानकारी युवा किशोर कुमार आचार्य, सचिव, मायुमं तथा हेमंत अग्रवाल, सचिव, कटक मारवाड़ी समाज ने दी.