-
नियमों का पालन नहीं हुआ तो तीसरी लहर को निमंत्रण
-
कोरोना का ‘म्यू’ संस्करण बढ़ा सकता है गंभीरता, लेकिन अभी तक नहीं हुआ है साबित
भुवनेश्वर. चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशक (डीएमईटी) डॉ सीबीके मोहंती ने कहा कि राजधानी भुवनेश्वर और कटक में सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि यदि कोविद नियमों का पालन नहीं किया गया, तो यह कोरोना महामारी की तीसरी लहर को निमंत्रण होगा. उन्होंने कहा कि कटक और भुवनेश्वर में भीड़भाड़ अधिक है. इन दोनों शहरों में जनसंख्या अधिक है. इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का ठीक से पालन नहीं हो रहा है. अगर लोग कोविद प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हैं, तो तीसरी लहर आ सकती है. मोहंती ने कहा कि ‘म्यू’ नामक नए कोरोना वायरस संस्करण की गंभीरता बढ़ सकती है. हालांकि, यह अभी तक साबित नहीं हुआ है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के नए ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ का नाम ‘म्यू’ वेरिएंट रखा था. यह पहली बार जनवरी 2021 में कोलंबिया में पाया गया था और अब तक लगभग 39 देशों में पाया गया है.
कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन पर 20 गिरफ्तार
गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 592 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 24,71,550 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.