-
कांग्रेस ने उठाया एसएससी में भ्रष्टाचार का मुद्दा
भुवनेश्वर. विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों के हंगामा किया. हंगामे के कारण विधानसभा का प्रथमार्ध की बैठक एक मिनट भी नहीं चल सकी. विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने एक मिनट के अंदर ही सदन को चार बजे तक स्थगित करने की घोषणा की. इस कारण आज भी प्रश्नकाल, शूनयकाल व कार्य स्थगन प्रस्ताव नोटिस पर चर्चा नहीं हो सकी.
शुक्रवार को निर्धारित कार्यसूची के अनुसार सुबह 10.30 बजे सदन की कार्यवाही शुरु हुई. विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल का कार्यक्रम शुरु करना चाहा. कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र अपनी सीट पर खड़े होकर स्टाफ सिलेक्शन कमिशन में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर इसे गंभीर मुद्दा बताया. तभी विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को चार बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी.
सदन को चलाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी की इच्छा नहीं – नरसिंह मिश्र
कर्मचारी चयन आयोग में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते ही सदन को स्थगित किये जाने पर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सदन को चलाने के लिए सत्तारुढ पार्टी की इच्छा नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष भी निष्पक्षता से कार्य नहीं कर रहे हैं. य़ह लोकतंत्र के लिएठीक नहीं है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

