-
टाइम हायर एडुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंगः2022 में ओडिशा में प्रथम स्थान किया हासिल
-
टीएचइ ने पूर्वी भारत का सबसे बड़ा एचीवर विश्वविद्यालय घोषित किया
-
संस्थापक सामंत ने कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त की
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ने रैंकिंग में लगायी एक और बड़ी छलांग लगायी है. हालही में टाइम हायर एडुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की प्रकाशित रैंकिंगः2022 में कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ने रैंकिंग में 200 रैंकिग की ऊंची छलांग लगाकर विश्वस्तर पर 1000+ रैंकिंग में 801+ -1000 रैंकिंग के बीच अपना स्थान दर्जकर ओडिशा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि टीएचई ने उसे पूर्वी भारत का सबसे बड़ा एचीवर डीम्ड विश्वविद्यालय भी घोषित किया.
कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीट की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त की है. गत वर्ष कीट का रैंक 1000+ रैकिंग में था. कीट आज एनआईआईटी राउरकेला, अमृता विश्वविद्यापीठम तथा वेल्लोर इस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी (वीआईटी) रैंक की पंक्ति में अब कीट भी साथ-साथ है, जबकि आईआईटी भुवनेश्वर और मणिपाल अकादमी आफ हायर एडुक्शन आदि को 1000+ रैंकिंग मिली है. एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एण्ड टेक्नालाजी गत वर्ष की टीएचई रैंकिंग की तुलना में 1200+ रैंक नीचे लुढ़क गये हैं.
गौरतलब है कि मात्र 17 वर्षों का कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर का प्रदर्शन भारत के दूसरे विश्वविद्यालयों की तुलना में बहुत ही सराहनीय रहा है. कीट का प्लेसमेंट भी विगत 17 सालों से प्रतिवर्ष असाधारण रहा है. टाइम हायर एडुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग संस्थान उत्कृष्ट टीचिंग, रीसर्च-इंटेंसीव, साइटेशन, इण्डस्ट्री इनकम, इण्टरनेशनल आऊटलुक, अध्ययनरत छात्रों की कुल संख्या, प्रत्येक छात्र के हिसाब से टीचिंग स्टाफ की तैनाती आदि मानदण्ड थे, जिसके सभी मानदण्डों पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शनवाला विश्वविद्यालय आंका गया.
अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने कीट की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका पूरा श्रेय संयुक्त रुप से स्वयं के उचित मार्गदर्शन, कीट प्रबंधन, कीट के दक्ष तथा अनुभवी संकाय सदस्यों, समस्त टीचिंग स्टाफ, मेधावी तथा कठोर परिश्रमी कीट के सभी छात्र-छात्राओं तथा समस्त सहयोगी स्टाफ को दिया है.