कोरापुट. कोरापुट-जयपुर घाट सड़क पर आज एक कार में अचानक आग लगने से चालक बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार,, जयपुर से कोरापुट की ओर जा रही एक कार में आज अचानक आग लग गई. हालात को देखते हुए चालक कार से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. इसके कुछ ही देर में कार आग की लपटों में पूरी तरह घिर गयी. इस घटना के पीछे कार के इंजन में शार्ट-सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की सूचना पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

