-
रसुलगड़ चौक पर नेताजी की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
भुवनेश्वर

राजधानी भुवनेश्वर समेत पूरे प्रदेश में बड़े ही धूमधाम के साथ नेताजी सुभाष चन्द्र बोष तथा वीर सुरेन्द्र साए का जन्म जयंती समारोह मनाया गया। दलगत भाव भंगिमा से ऊपर उठकर सभी पार्टी के नेता एवं एवं विभिन्न संगठन के सदस्यों ने रसुलगड़ चौक पर स्थित नेताजी की प्रतिमूर्ति पर तथा मंचेश्वर स्तित वीर सुरेन्द्र साए की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के संकल्प लिया। नेताजी सुभाष चन्द्र भोष अमर रहें के नारे से पूरा चौक गुंजयमान हो गया। सुबह 7 बजे से ही विभिन्न संगठन के लोग यहां पहुंचे और नेताजी की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया। जानकारी के मुताबिक बीजू जनता दल कानून सामुख्य, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक, युवा अभियान ओड़िशा सीमाद्री मिश्र जनजाति छात्रावास, ओड़िआ जातीय सम्मेलनी, एवीभीपी, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता यहां पहुंचे और नेताजी की प्रतिमूर्ति पर पुष्पमाल्य अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और देश के प्रति नेताजी के योगदान को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक, जटनी विधायक सुर राउतराय, भाजपा के राज्य अध्यक्ष समीर महांती, भुवेश्वर लोकसभा की सांसद अपराजित षडंगी, सीमाद्री मिश्र जनजाति छात्रावास के सदस्य तथा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बेताला, वीरेन्द्र बेताला के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा नेताजी की प्रतिमूर्ति के सामने देखने को मिला है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
