संबलपुर। माटीपुत्र वीर सुरेन्द्र साय एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस खास अवसर पर शहर के विभिन्न संगठनों की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गुरूवार की सुबह सैकड़ो की संख्या में लोग जेल चौक स्थित वीर सुरेन्द्र साय की प्रतिमा के समक्ष जमा हुए और उनकी भव्य प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसी प्रकार की देश की आजादी की लड़ाई में निर्णायक भूमिका अदा करनेवाले वीर सिपाही नेताजी सुभाषचंद्र बोस को भी लोगों ने शक्ति स्तंभ पहुंचकर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस खास अवसर पर जिला प्रशासन एवं ओडिशा सांस्कृतिक समाज के संयुक्त प्रयास पर मार्च पास्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया और आकर्षक अंदाज में मार्च पास्ट पेश किया।
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …