Home / Odisha / एटीएम कैश रिप्लेमेंट सर्विस वैन का अपहरण कर लूटने का मामला सुलझा

एटीएम कैश रिप्लेमेंट सर्विस वैन का अपहरण कर लूटने का मामला सुलझा

  • तीन आरोपी गिरफ्तार, 20.90 लाख रुपये बरामद

  • चालक ही निकला लूट की साजिश का मास्टरमाइंड

ब्रह्मपर. गंजाम पुलिस ने एटीएम कैश रिप्लेमेंट सर्विस वैन के अपहरण से संबंधित मामले को सफलतापूर्वक सुलझाने का दावा किया है. ब्रह्मपुर के एसपी पिनाक मिश्र ने बताया कि गुरुवार को ब्रह्मपुर में अस्का रोड पर एक्सिस बैंक के पास से एक कैश मैनेजमेंट सर्विसेज फर्म सिक्योरवैल्यू इंडिया लिमिटेड (एसवीआईएल) की एटीएम कैश रिप्लेमेंट सर्विस वैन का अपहरण कर उसमें रखे गये रुपये लूट लिये गये थे. पुलिस ने इस सिलसिले में वैन के चालक आशीष दिग्गल और उसके तीन साथियों को हिरासत में लिया है. उनके पास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. पुलिस ने कहा कि दिग्गल ही मास्टरमाइंड था, जिसने लूट की साजिश रची थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कल फूलबाणी का दौरा किया. पुलिस की एक टीम ने दिग्गल के तीन साथियों को पकड़ लिया है, जो लूट में शामिल थे. उन्होंने लूटे गए नोटों को प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर जमीन के नीचे दबा दिया था.

पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बड़ा बाजार पुलिस को सूचना मिली कि कैश मैनेजमेंट सर्विसेज फर्म सिक्योरवैल्यू इंडिया लिमिटेड (एसवीआईएल) की एटीएम कैश रिप्लेमेंट वैन में 24 लाख रुपये कैश है, जो बैंक के पास खड़ी है. अस्का रोड पर एक्सिस बैंक के पास उसमें सवार चालक लापता हो गया था.

एसवीआईएल के गनमैन समेत दो अन्य कर्मचारी वाहन को चालक के पास छोड़कर एक्सिस बैंक शाखा में एक्सिस बैंक के एटीएम से ली गई नकदी जमा करने गए थे. जब वे बाहर निकले तो चालक और वाहन नहीं थे. दोनों का पता लगाने में असमर्थ होने पर उन्होंने मुंबई में अपने प्रधान कार्यालय से संपर्क किया, जिसके बाद कंपनी के प्रधान कार्यालय से जारी आदेश पर गोलांथरा पुलिस स्टेशन के पास सोरोला चौक पर वाहन को दूर से रोका गया. स्थानीय लोगों ने चालक को वाहन के अंदर बेहोशी की हालत में पाया और गोलंथरा पुलिस को सूचित किया तथा चालक को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान 24 लाख रुपये रखे डिब्बे का ताला टूटा था तथा रुपये गायब थे. चालक ने दावा किया था कि गनमैन और कैश कस्टोडियन के बैंक में जाने के बाद दो लोगों ने उस पर पिस्तौल तान दी और उन्होंने वाहन को हाईजैक कर लिया. उन्होंने आगे कहा कि वाहन के रुकने के बाद उन्होंने देखा कि उनमें से एक आदमी एसयूवी (स्कॉर्पियो) में सवार हो गया और उसके बाद उसे कुछ नहीं पता.

इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया. जांच के दौरान चालक को मास्टर माइंड पाया तथा इस मामले में तीन लोगों को धर-दबोचा. गिरफ्तारों की पहचान आशीष कुमार दिग्गल (41), मनयबरा नायक (43) तथा कार्तिक नायक (35) के रूप में बतायी गयी है. ये तीनों कंधमाल जिले के निवासी बताये गये हैं. इनके पास से 20.90 लाख रुपये, एक मोटरसाइकिल, चार स्मार्ट फोन, एक बोतल शराब बरामद की गयी है.

Share this news

About admin

Check Also

कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *