भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 66 संक्रमितों की मौत होने की पुष्टि की गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 7289 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जगतसिंहपुर जिले में सर्वाधिक 11 संक्रमितों की मौत हुई है. कटक जिले में 10 लोगों की मौत हो गई है. ढेंकानाल जिले में 8 संक्रमितों की मौत हो गई है. केन्द्रापड़ा जिले में 7 संक्रमितों की मौत हुई है. अनुगूल व जाजपुर जिले में 6-6 संक्रमितों की मौत होने की सूचना है. भद्रक जिले में 5 संक्रमितों की मौत हुई है. बालेश्वर जिले में 4 संक्रमितों की मौत हुई है. खुर्दा जिले में 3 संक्रमितों की मौत हो गई है. केन्दुझर, मयूरभंज व नयागढ़ जिले में 2-2 संक्रमितों की मौत हो गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में एक 48 साल के पुरुष, एक 33 साल के पुरुष, एक 50 साल की महिला, एक 35 साल के पुरुष, एक 55 साल के पुरुष, एक 52 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. बालेश्वर जिले में एक 65 साल की महिला, एक 65 साल के पुरुष, एक 45 साल के पुरुष, एक 73 साल की महिला, एक 44 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है. भद्रक जिले में एक 65 साल के पुरुष, एक 53 साल की महिला, एक 55 साल की महिला, एक 30 साल के पुरुष, एक 53 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कटक जिले में एक 72 साल की महिला, एक 25 साल के पुरुष, एक 16 साल की लड़की, एक 65 साल के पुरुष, एक 60 साल की महिला, एक 67 साल की महिला, एक 60 साल की महिला, एक 38 साल की महिला, एक 75 साल के पुरुष, एक 62 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.
ढेंकानाल जिले में एक 65 साल की महिला, एक 68 साल के पुरुष, एक 65 साल के पुरुष, एक 21 साल के पुरुष, एक 39 साल की महिला, एक 80 साल के पुरुष, एक 32 साल की महिला, एक 56 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है.
जगतसिंहपुर जिले में एक 58 साल की महिला, एक 53 साल की महिला, एक 73 साल की महिला, एक 62 साल की महिला, एक 66 साल के पुरुष, एक 36 साल के पुरुष, एक 70 साल के पुरुष, एक 26 साल के पुरुष, एक 63 साल के पुरुष, एक 41 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है.
जाजपुर जिले में एक 36 साल के पुरुष, एक 97 साल की महिला, एक 36 साल की महिला, एक 78 साल के पुरुष, एक 67 साल की महिला, एक 65 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, केन्द्रापड़ा जिले में एक 60 साल की महिला, एक 63 साल की महिला, एक 80 साल के पुरुष, एक 51 साल के पुरुष, एक 60 साल के पुरुष, एक 65 साल के पुरुष, एक 50 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है.
केन्दुझर जिले में एक 25 साल की महिला, एक 32 साल की महिला की कोरोना से मौत होने की सूचना है. खुर्दा जिले में एक 55 साल की महिला, एक 52 साल की महिला, एक 37 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. मयूरभंज जिले में एक 40 साल के पुरुष, एक 60 साल के पुरुष की कोरोना से मौत हो गई है. नयागढ़ जिले में एक 41 साल के पुरुष, एक 35 साल के पुरुष की कोरोना से मौत होने की सूचना है.