भुवनेश्वर. चिटफंड धोखाधड़ी मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद सजा काट रहे अर्थतत्व कंपनी के मालिक प्रदीप सेठी ने बुधवार को भुवनेश्वर स्थित झारपड़ा जेल में आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसके बाद उसे बचाकर कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी वह दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है. झारपड़ा जेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सेठी ने शौचालय में आत्महत्या का प्रयास किया. उसने इनवर्टर के तार के गले में डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन ने शौचालय का दरबाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला. उसकी मानसिक हालत ठीक न होने के कारण उसे कटक के एससीबी मेडिकल कालेज के मानसिक रोग विभाग में भर्ती कराया गया है. उल्लेखनीय है कि सेठी को विशेष सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था. कोर्ट ने उसे सात साल की सजा सुनायी थी.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …