कटक. 75वें स्वतंत्रता दिवस को कटक लायंस पर्ल द्वारा लायन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं लायन अल्का सिंघी की अध्यक्षता में सचिव सरला सिंघी के साथ विभिन्न कार्यों के साथ मनाया गया. सदस्यों ने अपने-अपने घर पर ध्वजारोहण के साथ ही साथ देश को आजादी दिलाने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया. रमा देवी शिशु बिहार (मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग) बच्चों के स्कूल में 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण कार्यक्रम मुख्य रूप से रमा देवी शिशु बिहार के अध्यक्ष रघुनाथ भूत, सचिव कुमकुम बोस एवं कुछ शिक्षक के साथ मिलकर किया गया.
गौरतलब है कि रमा देवी शिशु बिहार में पर्ल द्वारा बच्चों के लिए दो सोनम प्ले हाउस संचालित हैं, जिसमें विकलांग बच्चों के लिए एक्सरसाइज इक्विपमेंट एवं खेलने के समान रखें गए हैं. अभी कोविद-19 के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मद्देनजर बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है.
लायन सेवा प्रकल्प तहत रास्ते में घूम-घूमकर पचास जरूरत मंद लोगों को नास्ता एवं राहगीरों को ओआरएस वितरित किया गया. ये सभी कार्यों में डिस्ट्रिक्ट जोन चेयर पर्सन कविता जैन एवं पर्ल बोर्ड मेंबर लायन विनोद नाहटा ने भी सभी कार्य मे अपना साथ दिया. पर्ल द्वारा संचालित सभी स्थायी प्रकल्प सक्रियता से जारी हैं. 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 7 ऑक्सीजन सिलिंडर, 9 कोल्ड ड्रिंकिंग वॉटर मशीन एवं जरूरतमंदों को व्हील चेयर की सेवा दी जा रही है.