-
परविंदर सिंह पर हमला और मार्केट बिल्डिंग में तोड़फोड़ के पीछे बीजद के गुर्गों का हाथ बताया
भुवनेश्वर. राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने बीजद पर निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगन्नाथ प्रधान ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भुवनेश्वर में एक सिख समुदाय के व्य़क्ति परविंदर सिंह पर हमला करने और मार्केट बिल्डिंग में तोड़फोड़ के मामले में बीजद के गुंडे शामिल हैं. इन मामलों के आरोपितों का भुवनेश्वर (मध्य) के विधायक अनंत नारायण जेना व बीजद नेता लीटू सुपकार के संबंध हैं. यही कारण है कि पुलिस इन मामलों में सही रुप से अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं कर रही है. भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगन्नाथ प्रधान ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अहिंसा शब्द को संविधान की भूमिका में शामिल करने के लिए प्रस्ताव दे रहे हैं, वहीं भुवनेश्वर के मेयर रहे तथा हत्या के आरोपित होने के बाद भी अनंत नारायण जेना को टिकट देकर विधानसभा में पहुंचाया है. मुख्यमंत्री को चाहिए था कि पहले अपने विधायक को अहिंसा की शिक्षा देते. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में जो दो घटनाएं हुई हैं, इसके पीछे बीजद के गुंडे हैं. इन गुंडों के साथ विधायक के काफी अच्छे संबंध हैं. इन गुंडों के साथ बीजद नेताओं के फोटो सोशल मीडिया में वाइरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि सिख व्यवसायी परविंदर सिंह को पुलिस के सामने बीजद गुंडों ने जानलेवा हमला किया. पुलिस ने जान बूझकर उनके खिलाफ मामूली धाराएं लगायीं. रात को विधायक जेना पुलिस अधिकारी अनूप कानूनगो को लेकर देर रात को उनके घर गये थे. अनूप कानूनगो वही अधिकारी हैं, जिन्होंने अनंत नारायण जेना को हत्या के आरोपों से बचाया था. उन्होंने कहा कि मुंख्यमंत्री नवीन पटनायक को चाहिए कि गुंडागर्दी को समर्थन देने वाले विधायक अनंत नारायण जेना को पार्टी से बहिष्कृत करें तथा पुलिस अधिकारी अनूप कानूनगो को निलंबित करें.