रायगड़ा. रायगड़ा जिले में अंबाडाला थाना क्षेत्र के मंजरीकोपा के पास आज एक एम्बुलेंस और एक टैंकर की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी मृतक निजी एंबुलेंस में सवार थे. बताया गया है कि हादसा उस समय हुआ जब वे एंबुलेंस में एक मरीज का इलाज कर बिषमकटक से बलांगीर जिले के बांगोमुंडा लौट रहे थे. इसी दौरान झारसुगुड़ा से टिकिरी जा रहे एक टैंकर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी. एम्बुलेंस में सवार छह लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. तीन को मुनिगुड़ा अस्पताल ले जाया गया, जिसने एक ने अस्पताल ले जाते समय ही दम तोड़ दिया और उपस्थित चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अन्य दो की हालत गंभीर बतायी गयी है. उनका इलाज चल रहा है. इधर, हादसे की सूचना के बाद स्थानीय थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …