भुवनेश्वर. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बाउंसर तैनात किये जाने को लेकर पहले असंतोष व्यक्त करने वाले कांग्रेस नेता सुरेश राउतराय अब अपने बयान से पलट गये हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के किसी नेता द्वारा कांग्रेस कार्यालय में बाउंसर तैनात नहीं किया गया था. उधर, पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता प्रदीप माझी ने इस मामले में जांच की मांग की है. मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में राउतराय ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के किसी नेता ने बाउंसर तैनात नहीं किया है. कांग्रेस को बदनाम करने के लिए बीजद या भाजपा के लोगों का यह कारनामा हो सकता है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कांग्रेस भवन में पार्टी के संगठन के बारे में चर्चा करने के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी जीतेन्द्र सिंह आये थे. सांगठनिक फेरबदल को लेकर चर्चा के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की थी. किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न हो इसके लिए बाहर से बाउंसर लाया गया था. इससे पहले राउतराय ने कहा था कि कांग्रेस भवन में बाउंसरों की तैनाती किया जाना गलत है. कांग्रेस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है. इतिहास में कभी भी कांग्रेस कार्यालय में बाउंसरों की तैनाती की गई हो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात का समर्थन नहीं कर सकता. उन्होंने कहा था कि बाउंसरों की तैनाती किसने की इसे लेकर विधिवत जांच किये जाने की आवश्यकता है. पार्टी द्वारा इसकी जांच की जानी चाहिए
Check Also
केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा
स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …