भुवनेश्वर – राज्यसभा सांसद रुपा गांगुली दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर मंगलवार को भुवनेश्वर पहुंचेंगी। राज्य के विभिन्न स्थानों पर नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर पार्टी द्वारा किये जा रहे जनजागरण कार्यक्रम में वह शामिल होंगी। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीमती गांगुली मंगलवार को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंच कर वहां से हेलीकाप्टर पर नवरंगपुर जिले के राइघर का दौरा करेंगी। वहां दोपहर एक बजे वह एक सभा को संबोधित करेंगीं। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह 22 जनवरी को मालकानगिरि में सुबह दस बजे सभा में शामिल होंगी। इस सभा में वह नागरिकता संशोधन अधिनियम किस ढंग से किसी के खिलाफ नहीं है, बल्कि पड़ोसी देशों में से धार्मिक आधार पर सताये गये अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता देने के लिए है इस बारे में लोगों को अवगत करायेंगी।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …