भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कल तक कुल 276 डेंगू रोगियों की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 427 डेंगू संक्रमितों की संख्या हो गयी है. यह जानकारी जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ निरंजन मिश्र ने दी. मिश्र ने कहा कि डेंगू एक बीमारी है, जो एडीज मच्छर के जरिए फैलने वाले डेंगू वायरस से होती है.
डॉ मिश्र ने कहा कि एक बार परजीवी भार के एक स्थान पर बढ़ जाने के बाद यह सभी नियंत्रण उपायों के बावजूद अपना जीवनचक्र पूरा होने तक बना रहेगा. नियंत्रण उपायों से नए मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सकता है, लेकिन मौजूदा मच्छरों का प्रभाव लगभग डेढ़ महीने तक बना रहेगा.
जन स्वास्थ्य निदेशक ने कहा कि यह चिंतित होने की बात नहीं है, क्योंकि यह संख्या प्रतिदिन 15-20 मामलों तक सीमित है.
उन्होंने कहा कि अगर बारिश का पानी किसी जगह पर सात दिन से अधिक समय तक जमा रहता है, तो इससे मच्छरों के पनपने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम सभी से अनुरोध कर रहे हैं कि हर 7 दिनों में आपके घर की परिधि में जमा पानी को हटा दें.
मीडिया की खबरों के अनुसार, भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त संजय सिंह ने स्वीकार किया कि विभिन्न क्षेत्रों से डेंगू के मामले सामने आए हैं. हालांकि उन्होंने शहर में इस बीमारी के कारण किसी भी मौत की जानकारी होने से इनकार किया. नगर आयुक्त ने बताया कि बीएमसी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं. लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां भी कोई स्रोत पाया जाता है, उसे हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.