पीडि़त परिवार ने पुलिस से न्याय मांगा
रेढ़ाखोल। मंदिर निर्माण के लिए चंदा नहीं दिया तो पांच परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। यह सनसनीखेज घटना रेढ़ाखोल ब्लॉक त्रिवणपुर पंचायत अंतर्गत अरखकूद गांव में घटित हुई है। पीडि़त परिवार ने समाज के इस अत्याचार के खिलाफ पुलिस एवं प्रशासन से न्याय की गुहार लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल पूरे गांव के सहयोग से वहांपर ठाकुरानी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जब मंदिर निर्माण में अत्यधिक राशि की आवश्यकता हुई तो समाज के ठेकेदारों ने गांव के लोगों से और चंदा देने की मांग किया। किन्तु गांव के मीनकेतन बेहेरा, विश्वजीत नाग, गुलेख कुंभार, तपन सिंह, बैकुंठ कुंभार एवं भुवनेश्वर वादी ने और चंदा देने से साफ मना कर दिया। बताया जाता है कि इस बात पर अपने आप को गांव का ठेकेदार समझनेवाले कुछ लोग नाराज हो गए और गांव में बैठक कर उन पांच लोगों के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया। इस पदक्षेप के बाद उन पांच परिवारों का गांव में चलना-फिरना दूभर हो गया है। मामला जब असहनीय हो गया तो वे रेढ़ाखोल पुलिस के पास पहुंचे ओर न्याय की गुहार लगाया है। रेढ़ाखोल एसडीपीओ हाड़ीबंधू स्वांई ने बताया कि पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। यदि किसी को इस मामले का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जानेतक मामले में किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी।