सुधाकर कुमार शाही, कटक
आरपीएफ की टीम ने रेलवे आरक्षण टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से रेलवे टिकट बनाने के लिए अवैध सॉफ्टवेयर यानी एनजीईटी सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करने के संबंध में उच्च अधिकारी की सूचना और निर्देश के आधार पर छापा मारा गया. छापे के दौरान नाम, पता और मोबाइल नंबर के भौतिक सत्यापन के बाद फजीं पाया गया. आरपीएफ, कटक के थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की देखरेख में अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा छापेमारी की गई और तलाशी ली गई. एमएन मोबाइल सेल्स एंड रिपेयरिंग सेंटर पागा चौक, पीएस- जगतपुर, जिला- कटक में है. यहां छापे के दौरान पाया गया कि एक व्यक्ति कंप्यूटर पर काम कर रहा है. पूछने पर अपनी पहचान एसके. साबिरुद्दीन, आयु -20 वर्ष, पीएस-जगतपुर, जिला- कटक का बताया. तलाशी के दौरान दो आईडी यानी मिला. आगे पूछने पर उसने बताया कि उसके मालिक अब्दुल वाहिद खान, आयु-29 वर्ष, पुत्र अब्दुल अली खान, थाना- जगतपुर, जिला- कटक का रहने वाले है . उसने मालिक अब्दुल वाहिद खान को बुलाया और कुछ देर बाद दुकान का मालिक दुकान पर आ गया. मालिक से पूछने पर उसने बताया कि पिछले दो वर्षों से एमएन मोबाइल सेल्स एंड रिपेयरिंग सेंटर चला रहे हैं. वह अपने व्यक्तिगत यूजर आईडी के माध्यम से ग्राहक को रेलवे ई टिकटों की आपूर्ति करता है, जिसमें कमीशन के रूप में 150/प्रति टिकट लेता है. तलाशी के दौरान दो आरक्षण ई-टिकट, मूल्य- 1770 रुपये और 18 पुराने ई-टिकट, मूल्य-14011 रुपये, उनके व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आईडी द्वारा सचालित आई डी, दो मोबाइल, दो सिम मौके से बरामद किया गया. उन्होंने आईआरसीटीसी वेबसाइट पर लॉग इन कर अवैध रूप से ऑनलाइन टिकट कारोबार करता था. जब्त की गई वस्तुओं में एक लैपटॉप, दो मोबाइल, एक सीपीयू, दो टिकट और अन्य वस्तु शामिल हैं. जब्त की गई संपत्ति का मुल्यांकन 82281 रुपये किया गया है. इस संबंध में आरपीएफ कटक ने अपराध का मामला दर्ज कर यू/एस 143 रेलवे अधिनियम 1989 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

