-
ओडिशा और छत्तीसगढ़ होगा कार्यक्षेत्र
भुवनेश्वर. वेदांत ने डा तपन चांद को रेजिडेंट निदेशक के पद पर नियुक्त किया है. ओडिशा और छत्तीसगढ़ उनका कार्यक्षेत्र होगा. यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. बताया गया है कि नालको के पूर्व सीएमडी डा चांद के कोयला, इस्पात और एल्यूमीनियम क्षेत्र में सफल प्रदर्शन के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए यह नियुक्त की गयी है. डॉ तपन कुमार चांद वर्तमान में बाल्को के स्वतंत्र निदेशक भी हैं. डॉ चांद ने 23 जुलाई को पदभार ग्रहण कर लिया है. वर्तमान में वेदांत भारत में एल्युमीनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है. अगले 5 वर्षों में एल्युमीनियम की मांग दोगुनी होने की संभावना के साथ, वेदांत की योजना देश की एल्युमीनियम की मांग को पूरा करने पर टिकी है. डॉ चांद के पास तीन कोयला ब्लॉकों के संचालन का बड़ा एजेंडा होगा, जो वेदांत को ओडिशा में नीलामी में मिला है.