अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर. राजधानी स्थित कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत को ओलंपिक सलाहकार समूह के माननीय सदस्य के रुप में मनोनीत किया गया है. ओलंपिक सलाहकार समूह का दायित्व विभिन्न राज्य तथा राष्ट्रीय स्पोर्ट्स फेडरेशन को बढ़ावा देना, खिलाड़ियों के भत्ते निर्धारित करना तथा खेल पुरस्कार आदि में बढ़ोत्तरी करना है. भारतीय ओलंपिक संघ के सेक्रेट्री जेनरल राजीव मेहता के नेतृत्व में आयोजित मीटिंग में राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय विभिन्न स्पोर्ट्स फेडरेशन को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों के बेहतर भत्ते देने तथा विभिन्न खेल पुरस्कार आदि की बढ़ोत्तरी आदि विषयों पर सघन विचार-विमर्श किया गया. वर्चुअल मीटिंग में खिलाड़ियों तथा पदक विजेताओं के पौकेट भत्ते आदि पर भी चर्चा हुई. ओलंपिक सलाहकार समूह की वर्चुअल मीटिंग में प्रोफेसर अच्युत सामंत ने भी हिस्सा लिया और खेल संयोजकों, खिलाड़ियों और कोचेज को भी भत्ता दिये जाने का अपना सुझाव दिया. भारतीय वालीबाल परिसंघ के राष्ट्रीय प्रेसिडेंट के साथ-साथ अनेक खेल-कूद संघों के सदस्य भी हैं प्रोफेसर अच्युत सामंत, जो अपनी नई जिम्मेदारी से प्रसन्न नजर आये. अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने भारतीय ओलंपिक परिसंघ के सेक्रेट्री जेनरल राजीव मेहता के प्रति आभार जताया. साथ ही साथ कीट विधि की छात्रा व भारत की तेज धाविका दुती चांद समेत अन्य खिलाडियों को टोक्यो ओलंपिक में ओडिशा का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रति उन्होंने विशेष रुप से आभार जताया.