भुवनेश्वर – भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा में राज्य सरकार को जोरदार तरीके से घेरेगी। जाजपुर जिले के पंचायत के महिला कर्मचारी स्मितारानी की हत्या मामला, प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता तथा योग्य लाभार्थियों के बजाय बीजद के कार्यकर्ता तथा अयोग्य को घर प्रदान करना तथा चक्रवाती तूफान फनी के बाद लोगों को सहायता न मिलने जैसे मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा । भाजपा विधायक दल की पार्टी कार्यालय में बैठक के बाद भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक मोहन माझी ने यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों के उपस्थिति न हो पाने के कारण पार्टी की विधायक दल की बैठक फिर से 13 नवंबर को होगी । आज के विधायक दल की बैठक में 10 विधायक उपस्थित थे, जिस कारण फिर से एक बार बैठक करने का निर्णय किया गया है । उन्होंने बताया कि स्मितारानी हत्या मामले में राज्य सरकार आरोपित लोगों को इसलिए बचा रही है, क्योंकि वे सत्तारुढ़ पार्टी के हैं । इसके साथ साथ पुलिस इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के बजाय मृतक महिला का चरित्र हनन कर रही है । यह शर्मनाक है । राज्य पुलिस के इस तरह के जांच के कारण पीड़िता के परिवार के लोग घर छोड़ कर चले गये हैं । वे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । इसलिए इस मामले में भारतीय जनता पार्टी सीबीआई की जांच करती आ रही है । आगामी विधानसभा में इस मुद्दे को भाजपा जोरदार तरीके से उठायेगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितता हो रही है । जो लोग इसके लिए योग्य व हकदार हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है । लेकिन बीजद से जुडे़ लोग जो इस योजना के लिए पात्रता नहीं रखते उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है । यह गरीब लोगों के प्रति धोखा है । भाजपा इस मुद्दे को भी जोरदार तरीके से उठायेगी । उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान फनी के कई माह बीत जाने के बाद भी जो इससे प्रभावित हैं उनके लिए प्रशासन ने सहायता नहीं दी है । इस कारण इस मुद्दे को भी भाजपा विधायक जोरदार तरीके से उठायेंगे ।
Check Also
गंजाम के प्राचीन तारातारिणी मंदिर में चोरी
चोरों ने चुराई चांदी की मुकुट ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के प्रतिष्ठित तारातारिणी मंदिर में मंगलवार …