पुरी. दक्षिण मोड़ नीति से एक दिन पहले गुंडिचा मंदिर के बाहर महाप्रभु श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथों में दरारें पाई गई हैं. रथ निर्माण अभियांत्रिकी समिति ने आज सुबह निरीक्षण के दौरान देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के देवदलन और तालध्वज रथों और महाप्रभु श्री जगन्नाथ के रथ नंदीघोष की धुरी के पास दरारें पाईं.दरारें मिलने के बाद निर्माण अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को तुरंत बुलाया गया. इसके बाद महाराणा, भोई और कमर सेवायतों ने दरारों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया है.
Check Also
धनु यात्रा महोत्सव 2025 के लिए तैयारी बैठक आयोजित
3 जनवरी से 13 जनवरी 2025 तक बरगड़ में होगा आयोजित भुवनेश्वर। आज पर्यटन विभाग …