अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
हर साल की तरह इस साल भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जायेगा. भुवनेश्वर दूरदर्शन केन्द्र की प्रोग्राम हेड दीप्ति मिश्रा ने आमंत्रित ओड़िया, संस्कृत, हिन्दी और अंग्रेजी कमेण्टेटर्स ब्रीफिंग सत्र को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस के तहत 12 जुलाई को रथयात्रा के दिन अपने भुवनेश्वर दूरदर्शन के स्टूडियो से ही दूरदर्शन पुरी बडदाण्ड की रथयात्रा का सीधा प्रसारण करेगा. दूरदर्शन सभी क्षेत्रीय ओड़िया चैनलों को भी पुरी से फिडबैक मुहैया कराएगा. प्रसारण ओड़िया और संस्कृत-हिन्दी-अंग्रेजी में एकसाथ सुबहः6.00 बजे से सायंकालः5.00 बजे तक होगा. नेशनल टेलीकास्ट को डीडीभारती पर होगा. बाहुड़ा यात्रा का 20 जुलाई को डीडी ओड़िया पर सीधा प्रसारण सुबहः8.30 बजे से सायंकालः5.00 बजे तक होगा. सोना वेष का सीधा प्रसारण 21 जुलाई को डीडी ओड़िया पर अपराह्नः3.00 बजे से लेकर सायंकालः7.00 बजे तक और सोना वेष की औपचारिकता पूरी होने तक. 22 जुलाई को अधरपड़ा का डीडी ओड़िया पर सीधा प्रसारण सायंकालः 5.00 बजे से लेकर रात्रिः8.00 बजे तक होगा, जबकि नीलाद्रि विजय का सीधा प्रसारण डीडी ओड़िया चैनल पर 23 जुलाई को अपराह्नः3.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक और जबतक कि नीलाद्रि विजय संपन्न न हो जाये. अपने कमेण्टेटर्स ब्रीफिंग सत्र में प्रोग्राम हेड श्रीमती दीप्ति मिश्रा ने सभी कमेण्टेटर्स से एक ही बात कही कि सभी की कमेण्ट्री पूरी तरह से श्री जगन्नाथजी पर, रथयात्रा के सात्विक-तात्विक विवेचन पर और जगन्नाथ संस्कृति पर पूरी तरह से केन्द्रित होनी चाहिए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

