Home / Nepal / नेपाल में सोने की तस्करी में गिरफ्तार चीन के दो नागरिकों के पास मिला भारत का आधार कार्ड

नेपाल में सोने की तस्करी में गिरफ्तार चीन के दो नागरिकों के पास मिला भारत का आधार कार्ड

काठमांडू। एक क्विंटल सोने की तस्करी मामले में नेपाल में गिरफ्तार किए गए चीन के 12 में से दो के पास से भारत का आधार कार्ड मिला है। इस मामले में पहले भी एक अन्य चीन के नागरिक के पास भारतीय पासपोर्ट बरामद हो चुका है।

जांच एजेंसी सीआईबी के हवाले से नेपाल पुलिस के प्रवक्ता डीआईजी कुबेर कडायत ने कहा है कि सोने की तस्करी में त्रिदेशीय नेक्सस दिखाई दे रहा है। गुरुवार को एक अपार्टमेंट से दबोचे गए दो चीनी नागरिकों के पास से भारत का आधार कार्ड बरामद किया गया है। सारे आरोपितों में से एक के पास से नेपाली नागरिकता का प्रमाण पत्र बरामद हुआ है।

नेपाल पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि सीआईबी ने पूरी सूचना काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास को दी है।सीआईबी प्रमुख एआईजी किरण बज्राचार्य ने कहा कि यह भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी महत्वपूर्ण है कि आखिर ऐसे विदेशी अपराधियों का आधार कार्ड कैसे बन गया?

कडायत ने कहा है कि इन अपराधियों में से कुछ ने काभ्रे जिला और राजधानी काठमांडू के नागरिकता प्रमाण पत्र भी बनवा रखे थे। इस बीच सोने की शुद्धता का मापन किया गया है। इसमें पता चला कि बरामद किया गया सोना असली है और 24 कैरेट का ही है। इस नेपाल राष्ट्र बैंक के हवाले कर दिया गया है।

Share this news

About admin

Check Also

नेपाल के सहकारी घोटाले की जांच को लेकर संसदीय जांच समिति के गठन पर नहीं बन पाई सहमति

काठमांडू। सहकारी घोटाले में गृहमंत्री की संलग्नता की जांच को लेकर संयुक्त संसदीय जांच समिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *