काठमांडू। नेपाल से दो बच्चों को चुराकर भारत बेचने ले जा रहे एक युवक को रविवार को सीमावर्ती नाका दक्षिण झिटकैया से आगे बॉर्डर आउट पोस्ट पर सशस्त्र प्रहरी के जवानों ने दबोच लिया। सशस्त्र प्रहरी बल के डीएसपी शैलेन्द्र थापा ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपित तबरेज आलम (22) भारत का नागरिक है। वह बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के आदापुर का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि यह घटना बिहार से सटे नेपाल के सीमावर्ती बारा जिले की है। तरबेज जिले के देवताल गांव पालिका के शिवपूजन महतो की नौ महीने की बेटी लक्ष्मी और प्रेमचन्द महतो ते दो वर्षीय बेटे सत्यम को बोरा में बंदकर ले जा रहा था। बॉर्डर आउट पोस्ट पर बोरा की ऊपरी जांच में बच्ची के रोने की आवाज आने पर उससे पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ में उसने गुनाह कुबूल कर लिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
